ट्रेसर से तीन दिन में खिल जाती है गोभी
Tracer chemical causes cancer
खेतों में गोभी की फसल जल्द प्राप्त करने के लिए उसपर ट्रेसर नाम का केमिकल इस्तेमाल किया जा रहा है। यह अधिकतम तीन दिन के भीतर गोभी को खिला देता है। पानी से धोने के बाद भी इसके अवशेष बचे रहते हैं। यह कैंसर जैसे रोगों का कारण बन रहा है। इस तरह की चीज हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रही है ऐसे में खुद को और अपनी परिजन को बचाने के लिए कोशिश करने की जरूरत है!
सब्जियों पर प्रयोग किया जाने वाले केमिकल्स मेमोरी लॉस, सिर दर्द यहां तक की धीरे-धीरे कैंसर जैसी बीमारियों का भी कारण बन रहे हैं। लौकी, गोभी और पत्तेदार सब्जियों को तो मौसम के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए। अधिक चमकदार सब्जियों की बजाए थोड़ा बहुत कटी-फटी सब्जियां कम हानिकारक हैं। चमकदार बनाने के लिए बहुत ही गलत तरीके अपनाए जा रहे हैं। ऐसा एक्सपर्ट का कहना है !